यमुनानगर:-एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक व्यक्ति को 10 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक सेल का गठन किया हुआ है।इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पहले भी ऐसे तस्करी का एक मामला दिल्ली में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना छप्पर के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ नशे की तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह, दिलबाग सिंह, पंकज, राजिंदर, रिंकू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर सतबीर सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति के पास से 10 किलो गांजा पत्ती बरामद हुईॆ। पूछताछ में जिसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के गांव धर्मपुर निवासी राकेश के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी पर 2018 में भी नशा तस्करी का एक मामला दिल्ली में दर्ज है। वहां पर वह नशा तस्करी कर रहा था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है