यमुनानगर:-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम श्रीमती गुनीत अरोड़ा ने सैक्टर-17 स्थित वृद्घाश्रम का दौरा किया
।
यमुनानगर:-मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती गुनीत अरोड़ा ने सैक्टर-17 स्थित वृद्घाश्रम जाकर वहां रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृद्घाश्रम में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए और सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रख जाए। समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें और सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर करते रहें, साफ पानी व साबुन से हाथ धोते रहे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कोरोना से बचाव के प्रति अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होने वृद्घाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी और उनके समाधान के सुझाव भी दिए।