हरियाणा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ यमुनानगर चैप्टर द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ब्लूमबर्ग स्कूल में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
चेम्बर के महासचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 45+ आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गयी। उन्होंने कहा कि चेम्बर के सभी सदस्यों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुमीत ने बताया की आमजन में भी कोविड वैक्सीन को लेकर अब पूरी जागरूकता है और कैम्प पूरी तरह कामयाब रहा। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने एक कामयाब कैम्प के लिए चेम्बर के सभी सदस्यों को बधाई दी। विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दो गज की दूरी, मास्क लगाना, बार बार हाथ धोना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से लड़ाई में वैक्सिनेशन अभियान तेज़ी से चल रहा है और एच॰सी॰सी॰आई॰ द्वारा वैक्सिनेशन कैम्प लगाए जाने से स्वास्थ्य विभाग को भी सहयोग मिलता है। मौक़े पर पहुँचे, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश सपरा, महामंत्री कृष्ण सिंगला और सी॰एम॰ओ॰ डॉक्टर विजय दहिया ने भी चेम्बर के सदस्यों को सफल वैक्सिनेशन कैम्प के लिए बधाई दी। डॉक्टर दहिया ने कहा कि ब्लैक फ़ंगस से बचने के लिए कपड़े वाले मास्क को रोज़ाना धोना और इस्तेमाल से पहले प्रेस करना अति आवश्यक है और अगर कोई मेडिकल मास्क इस्तेमाल कर रहा है तो उस मास्क को एक दिन ही इस्तेमाल करना है। उन्होंने जनता से अपील करी कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन करवाना अति आवश्यक है। मौक़े पर एच॰सी॰सी॰आई॰ के अध्यक्ष उम्रेश सोन्धी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोन्धी, पूर्व प्रधान राज चावला, ब्लूम्बर्ग स्कूल के डाईरेक्टर तिलक विनायक, नरेंद्र गुप्ता, महासचिव सुमीत गुप्ता, पीआरओ अरुण मोंगिया, कोषाध्यक्ष आदित्य चावला, संत कवात्रा, सतपाल चोपड़ा, सचिव चिराग़ विनायक, दीपक सोन्धी आदि मौजूद थे।




