यमुनानगर:-भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बाड्डी माजरा , तीर्थ नगर , रेस्ट हाऊस रोड का अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया व बारिश के दिनो से पहले सभी कार्यों को पूरा करने के सख़्त से सख़्त निर्देश दिए,
यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने अधिकारियों के साथ यमुना नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया व वहां पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया,भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि बारिश का मानसून सीजन आने वाला है और बारिश की वजह से तीर्थ नगर, रेस्ट हाउस रोड ,बाड्डी माजरा में बहुत सारे इलाके को बरसाती पानी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है,भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून का सीजन आने से पहले जलभराव की समस्या क्षेत्र से खत्म हो जानी चाहिए, यहां पर चल रहे सीवरेज व अन्य विकास कार्यों को तुरंत प्रभाव से जल्द से जल्द पूरा किया जाए, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि वह विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बर्दाश्त करेंगे और विकास कार्यों में हल्की सामग्री का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा,भाजपा विधायक घनश्याम दास ने कहा कि वह जल्द ही अन्य विभागों के उच्च अधिकारी की बैठक करेंगे व उन्हें भी उन्हीं कार्यों को जल्दी समाप्त करने के लिए निर्देशित करेंगे,इस दौरान पार्षद संजीव कुमार, नितेश दुआ ,रोहित हरजाई व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व नगर निगम के अधिकारी साथ रहे




