Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-पुलिस का सराहनीय प्रयास, मानसिक रूप से कमजोर महिला को गांधीनगर पुलिस ने मिलाया परिवारजनों से।

यमुनानगर:-पुलिस का सराहनीय प्रयास, मानसिक रूप से कमजोर महिला को गांधीनगर पुलिस ने मिलाया परिवारजनों से।


पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह  के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी डयूटी के अलावा समाजसेवा से जुड़े कार्यों को भी बाखूबी निभा रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी से आज सारा विश्व प्रभावित हो रहा है और इस महामारी से हमारा देश व प्रदेश भी अछूता नहीं है। इसलिए इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन सभी ने करना चाहिए, तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात अपनी डयूटी देकर लोगों को इस महामारी से बचने के बारे जागरूक कर रहे हैं। कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है। पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसी कडी में  मानवता के प्रति कार्य करते हुए मानसिक रूप से कमजोर बिछड़ी लड़की को उसके  परिवार से मिलाकर सहरानीय कार्य किया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गांधीनगर पुलिस को एक सूचना मिली कि एक महिला जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है जो गांव चांदपुर के कब्रिस्तान के पास घूम रही है। वह कुछ ना बोल रही है ना अपना पता बता रही है। जिस बारे थाना गांधीनगर में तैनात एएसआई मशरूफ अली ने  अलग-अलग व्हाट्सएप ग्ग्रुपों में यह सूचना दी गई। व्हाट्सएप ग्रुपओं के माध्यम से इस लड़की की सूचना उसके परिवारजनों को मिली तो परिवारजन थाना गांधीनगर में आकर मानसिक रूप से कमजोर नेहा को अपने घर ले गए। गांव मालीमाजरा की रहने वाली मानसिक रूप से कमजोर 25 वर्षीय नेहा 27 मई 2021 से अपने घर से यमुनानगर आ गई थी और परिवार के सदस्यों ने इसकी काफी तलाश की और नेहा के न मिलने पर परिजनों ने बुडिया थाने में सूचना दी।पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad