Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा/ यमुनानगर:-भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा जिला भाजपा यमुनानगर हेल्पलाइन पर भोजन ,सैनिटाइजेशन,ऑक्सीजन गैस,जीवन रक्षक दवाएं ,कोरोना टैस्ट करवाना से लेकर कोरोना वैक्सीनेशन तक के कार्यों में कर रही मदद

हरियाणा/ यमुनानगर:-भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा जिला भाजपा यमुनानगर हेल्पलाइन पर भोजन ,सैनिटाइजेशन,ऑक्सीजन गैस,जीवन रक्षक दवाएं ,कोरोना टैस्ट करवाना से लेकर कोरोना वैक्सीनेशन तक के कार्यों में कर रही मदद


Headline(toc)

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला यमुनानगर सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानते हुए राष्ट्र सेवा जन सेवा में लगी हुई है,भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर ने कोरोना मरीजो व उनके परिजनों की सहायता के लिए भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी में भाजपा हेल्पलाइन बनाई हुई है , जिसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा कर रहे है व भाजपा पदाधिकारी राहुल गढ़ी बंजारा व अशोक कुमार को भाजपा हेल्पलाइन में  सेवा की देख रेख का कार्यभार सौंपा हुआ है ,भाजपा हेल्पलाइन पर आने वाले प्रत्येक फोन की निगरानी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा स्वयं प्रतिदिन करते हैं,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेपी अस्पताल में भर्ती अनुराग मनचंदा को तबीयत खराब होने वहां से फोन आने पर रेमडेसीवियर इंजेक्शन उपलब्ध करवाया गया, चोपड़ा गार्डन निवासी संजीव कुमार के यहां से फोन आने पर उनके यहां होम आइसोलेशन किट भिजवाई गई,कविता, वीरेंद्र, कविता मित्तल, रजनी महाजन, नीतीश कालरा को भाजपा हैल्पलाइन पर फोन आने पर रेमेडेसीवियर इंजेक्शन उपलब्ध करवाया गया, मनजीत कौर, अमरजीत सिंह,भारत सिंह को वेंटीलेटर बेड दिलवाया गया,कमल कुमार को आक्सीजन गैस सिलेंडर दिलवाया वरयाम सिंह हॉस्पिटल में,विकास जैन को वेंटिलेटर  बेड दिलवाया,मैक्सवेल हॉस्पिटल जगाधरी मे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर दिलवाया,शिवांग गुलाटी घर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाया,महेश पाल के घर को  सैनाटाइज करवाया,संदीप राय को घर के लिया आक्सीजन सिलेंडर दिलवाया,कृष्णा को स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में  वेंटीलेटर बेड दिलवाया,जगाधरी शहर में से फोन आने पर 16 गलियों को सैनिटाइजेशन करवाया गया,इसके साथ साथ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन करवाने व बुकिंग करवाने में ओनलाइन मदद की गई,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भाजपा की ओर से 45 वर्ष से अधिक लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर चुके है,भाजपा के पदाधिकारी राहुल गढ़ी बंजारा व अशोक कुमार ने बताया कि हैल्पलाइन नम्बर पर फोन करने वाले हर व्यक्ति से वह बहुत अच्छे तरीकें से बातचीत करते है ,हैल्पलाइन का समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक का है,लेकिन तकरीबन हर रोज रात्रि 10 बजे व बहुत बार तो रात के 11 बजे के बाद भी लोग मदद के लिए फोन करते है,रात 11 बजे भी फोन उठाया जाता है व जरूरतमंद की मदद की जाती है,फोन के माध्यम से पीड़ित परिवारों से बात कर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य भी उनके द्वारा किया जा रहा है,भाजपा हेल्पलाइन पर बहुत से कॉल कोरोना टेस्टिंग करवाने को लेकर आते हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके उनका कोरोना का टेस्ट भी निशुलःक करवाने का प्रबंध करते है,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा जिला यमुनानगर भाजपा हैल्पलाइन नम्बर व निशुलःक सेवा रसोई सुविधा का व्टस अप,फेसबुक, इंस्टाग्राम,प्रिंट मीडिया, ईल्कट्रोनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर प्रचार भी कर रहे है ताकि जिला यमुनानगर के ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा हैल्पलाइन का फायदा ले सके,इस दौरान भाजयुमो जगाधरी मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, भाजपा युवा नेता अशोक कुमार व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad