यमुनानगर:-शांति फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए लोगों को मुहिम "धोएं हाथ,लड़े जंग कोरोना के साथ"अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर मेयर मदन चौहान ने हाथ धो कर जनता से भी इस प्रकिया को निरंतर करते रहने की अपील की है व शांति फाउंडेशन की पूरी टीम के इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना की।शांति फाउंडेशन लम्बे समय से जिले में जनमानस के लिए जागरूकता,बेटियों के सम्मान, स्वस्छ्ता, व लॉक डाउन में गरीब तबके की मदद हो जैसे सोशल कार्यो में अपनी पहचान बना चुका है। शांति फाउंडेशन की टीम ने पिछले साल व वर्तमान लॉक डाउन में सूखे राशन का वितरण हो, या बने हुए खाने का वितरण जिले के विभिन्न स्थानों व स्लम एरिया में कर रहा है।शांति फाउडेशन से प्रिया अरोड़ा व उनकी टीम जिसमे हिमांशु, अनमोल, संयम, अपरम, अमन सार्थक, अर्पित, देव व प्रिया सहित अन्य वालंटियर कार्य कर रहे है । इन कार्यो में समाज के बुद्धिजीवी व समाजसेवी वर्ग भी शांति फाउडेशन की इस मुहिम में बराबर सहयोग करता है ।प्रिया अरोड़ा ने समाज मे सक्षम वर्ग को विकट परिस्थिति में देश के लिए योगदान देने के किये धन्यवाद किया व उन्होंने कहा भविष्य में भी जनकल्याण की यह मुहिम अनवरत चलती रहे इसके लिए सभी के योगदान की अपेक्षा भी रहेगी।इसके साथ उनके भाई अर्पित अरोड़ा भी मदद कर रहे है व ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू हो व अधिक से अधिक लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर बुक करने से लेकर पहुंच को सुनिश्चित कर रहे है



