यमुनानगर: श्री आशीष शर्मा, लाइफ मेंबर, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, द्वारा यह अपील की गई कि जिला यमुनानगर के सभी बच्चे बढ़-चढ़कर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिविर का हिस्सा बने अपनी प्रतिभा अपने हुनर को एक मंच दें ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।
Headline(toc)
उन्होंने कहा जिला यमुनानगर के सभी बच्चो अभिभावकों व अध्यापको से अपील लोक डाउन के कारण सभी अपने घरों में बंद है इस परिस्थिति में हरियाणा राज्य बाल कल्याण द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आप सभी ऑनलाइन शिविर का हिस्सा बने इस शिविर में 36 प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकते है यह प्रतियोगिता 17 मई से 6 जून तक चलेगी व यह प्रतियोगिताये साप्ताहिक तौर पर रहेगी।आपके पास इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की फाइल्स स्कूल के मधयम से पहुंच चुकी है रूचि के अनुसार हिस्सा जरूर लें 24 मई से शुरू होने वाला यह दूसरा सप्ताह जो 30 मई तक चलेगा इसमें पोस्टर मेकिंग नारा लेखन कार्ड मेकिंग एकल प्रार्थना भजन गायन एकल फिल्मी गीत एकल फिल्मी गीत पर नृत्य निबंध लेखन प्राणायाम हारमोनियम कीबोर्ड वादन उन्होंने अन्य सभी बच्चों से वह अभिभावकों से अनुरोध किया कि जो भी इन गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों में ऑनलाइन हिस्सा लेना चाहता है अपने लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर से अपने माता-पिता के सहयोग से ऑनलाइन इस शिविर का हिस्सा बन सकता है उन्होंने कहा अपने स्कूल व अपने अध्यापकों की सहायता लेकर इस ऑनलाइन शिविर का हिस्सा जरूर बने यह ऑनलाइन प्रतियोगिताएं ना सिर्फ आप के हुनर को निकालेंगे बल्कि राज्य स्तर पर आपकी प्रतिभा का आकलन भी होगा और हर गतिविधि में पहले 4 छात्रों को सर्टिफिकेट जीतने का मौका भी मिलेगा जो आपको ऑनलाइन दिया जाएगा बाल कल्याण परिषद ने इसके लिए एक लिंक भी दिया है चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम इस लिंक पर जाकर आप अपनी गतिविधि की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं सभी अभिभावकों व अध्यापकों से पुण: अपील है उनके संपर्क में जो भी बच्चे हैं वहीं ऑनलाइन शिविर का हिस्सा बन इन गतिविधियों में अपनी प्रतिभाओं को निखारे

