यमुनानगर:5 जून:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस वन मण्डल यमुनानगर द्वारा धूमधाम से मनाया गया
।
इस अवसर पर वन रेंज जगाधरी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सीवरजे ट्रीटमैंट प्लांट गांव परवालो के परिसर में बड, पीपल, नीम व अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। वन राजिक अधिकारी संजीव कुमार द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि आज बढते शहरीकरण व औद्योगिकरण के कारण वायु व जल प्रदूषण बढता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण गलेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। पर्यावरण के असंतुलन के कारण ही बाढ व सूखे की स्थिति का सामना करना पड रहा है। पर्यावरण में अशुद्घता के चलते ही आज हमें कोविड जैसी महामारी से निपटने में समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ऐसे में पर्यावरण को शुद्घ बनाये रखने का प्रयास करना बहुत आवश्यक हो गया है। पर्यावरण को बचाने का एक मात्र विकल्प बडी संख्या में देशज प्रजातियों जैसे बड, पीपल, नीम पिलखन, हरड, बहेडा व फलदार पौधों जैसे आंवला, आम इत्यादि के पौधो का रोपण करना है। इन प्रजाति के पेडों का जीवनकाल लम्बा होता है तथा यह वायु प्रदूषण व जल प्रदूषण को कम करने के साथ साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर हैं। साथ ही साथ ये प्राकृतिक सौंदर्य में भी इजाफा करते हुए पक्षियों को भी आश्रय प्रदान करते हैं। इस मौके पर वन दरोगा शिवचरण, सतबीर, वन रक्षक हरीश धीमान, राजिन्द्र कुमार, सन्दीप सैनी, सचिन कुमार व अन्य कर्म चारी मौजूद रहे।