Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:नाले पर बनी ढाबे की दुकान को तुड़वाकर हटाया कब्जा।

यमुनानगर:नाले पर बनी ढाबे की दुकान को तुड़वाकर हटाया कब्जा।

Headline(toc)

दो दिन पहले निगम आयुक्त ने नालों का निरीक्षण कर ढाबा संचालक को 15 दिन में कब्जा हटाने का दिया था अल्टीमेटम


यमुनानगर:अंबाला रोड पर नाले पर बनाई गई दुकान की निचली सतह को तुड़वाने का काम ढाबा संचालक ने स्वयं ही शुरू कर दिया है। दुकान का यह हिस्सा नाले के पानी में अवरोधक बना हुआ था। मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने नालों के निरीक्षण के दौरान इस कब्जे को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया था। तब ढाबा संचालक ने निगम अधिकारियों को स्वयं ही दुकान के इस अवरोधक को हटवाने की जिम्मेवारी ली थी। जिसके चलते ढाबा संचालक ने वीरवार को इसे तुड़वाने का काम शुरू कर दिया। नगर निगम एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई नरेंद्र मलिक, जेई अखिल तायल ने इस कार्य का निरीक्षण किया और दुकान की निचली सतह को नाले के ऊपरी लेवल तक तुड़वाया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर नालों पर अन्य जगह भी जो कब्जे किए हुए हैं। उन्हें भी जल्द से जल्द हटवाया जाएगा और नालों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।बता दें कि मंगलवार को निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी निगम कमिश्नर अशोक कुमार व डिप्टी निगम कमिश्नर विनोद नेहरा ने अन्य अधिकारियों के साथ जगाधरी के नालों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई जगह पर नालों पर अवैध कब्जे मिले तो कई जगह नालों की चौड़ाई व ऊंचाई कम मिली थी। पानी की निकासी का स्थाई समाधान निकालने के लिए कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने एसई व इंजीनियरिंग शाखा के अन्य अधिकारियों को नालों की चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाने के लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान अंबाला रोड पर सेंट थॉमस ‌पब्लिक स्कूल के पास से आ रहे नाले पर एक व्यक्ति द्वारा नेशनल ढाबा के नाम से दुकान बनाकर ढाबा चलाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान दुकान का न‌िचला हिस्सा नाले पर लगभग डेढ़ से दो फीट तक था। तब ढाबा संचालक को इस कब्जे को हटाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।

Post a Comment

1 Comments
  1. Vat Poker Tour – Tioga Springs, CA - TITANICS
    Vat Poker Tour titanium scrap price has been offering poker everquest: titanium edition tournaments for over a decade. There is currently titanium scooter bars a $250 ford titanium prize pool of $250,000 titanium vs steel to win.

    ReplyDelete
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad