भारत सरकार द्धारा आयोजित टॉयकैथॉन 2022 में जिला यमुनानगर के स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को विजेता घोषित किया गया
May 29, 2022
0
भारत सरकार द्धारा आयोजित टॉयकैथॉन 2022 में जिला यमुनानगर के स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को विजेता घोषित किया गया !
आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत देश को टॉय व गेम इंडस्ट्री में भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में टॉयकैथॉन 2021-2022 का आयोजन किया गया! यमुनानगर के युवा इंटरप्रेन्योर सौरभ कौशल, सचिन शर्मा व राघव शर्मा के स्टार्टअप स्मार्टसर्किटस इनोवेशन ने टॉयकैथॉन 2022' के ग्रैंड फिनाले में शीर्ष स्थान हासिल कर के जिले व राज्य का गौरव बढाया है! स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को "साइंटिफिक स्टेम टॉयज " रचना के लिए विजेता घोषित किया गया। इन्हे ये पुरस्कार पाइट पानीपत में भारत सरकार द्धारा आयोजित टॉयकैथॉन के फिनाले में डॉ नीरज सक्सेना, एडवाइजर, डेवलपमेंट सेल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, डॉ प्रद्योत कोलेय, असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन इनोवेशन सेल ने दिया ! विजेता टीम को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र और ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया।
राघव ने बताया ये साइंटिफिक स्टेम टॉयज की मदद से छे साल से ऊपर के बच्चे खेलते खेलते साइंटिफिक चीज़े सीख सकेंगे जिनसे बच्चो का विकास भी होगा! स्मार्टसर्किटस इनोवेशन ने काम से काम 200 टॉयज का निर्माण किया है!
स्मार्टसर्किटस इनोवेशन की टीम ने फाइनल राउंड में पहुँचने से पहले तीन इवैल्यूएशन और मेंटरिंग सेशन को पार किया और उसके बाद उन्हें प्रोटोटाइप प्रदर्शन दौर में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जहां उन्होंने लगातार 36 घंटे तक काम किया, ताकि 'साइंटिफिक स्टेम टॉयज ' का प्रोटोटाइप विकसित किया जा सके।
सौरभ ने बताया आज भारत 80-90 प्रतिशत टॉयज को चीन व ताइवान से आयात कर रहा है जबकि भारत में सिर्फ 1-2 प्रतिश ही टॉयज मनुफक्टोरे हो रहे हैं जब की सिर्फ भारत में ही टॉयज की इंडस्ट्री 12000 करोड़ की है सौरभ ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का धन्यवाद करते हुआ कहा की भारत सरकार की ऐसी पेहल " टॉयकैथॉन" से न केवल नए नए टॉयज निकल के सामने आएंगे बल्कि आने वाले कुछ समय में भारत टॉयज का निर्यात करना भी शुरू कर देगा!
सचिन ने बताया उनकी टीम हरयाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल जी से भी मिली व शिक्षा मंत्री जी ने स्मार्टसर्किटस इनोवेशन को देश में शीर्ष स्थान हासिल करने पर बधाई दी! श्री राम निवास गर्ग, चेयरमैन, हरयाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड , श्री विशु प्रताप अल्लू वालिए, असिस्टेंट डायरेक्टर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जिला यमुनानगर ने भी बधाई दी !
इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा एआईसीटीई, महिला और बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। एक अंतर-मंत्रालयी पहल, 'टॉयकैथॉन 2022' का उद्देश्य भारतीय युवाओं और इंटरप्रेन्योर को अनूठे खिलौनों और खेलों को नया करने, बनाने और वास्तविक बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। जो आगे चलकर भारत को डिजिटल गेम बाजारों और खिलौना निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे।