Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कवरपाल गुज्जर ने किया खेलो हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे गतका खेल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी जिला यमुनानगर क़ी टीम का उत्साहवर्धन व सम्मानित किया

यमुनानगर खबर खेलो हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे गतका खेल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी जिला यमुनानगर क़ी टीम का शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कवरपाल गुज्जर ने किया उत्साहवर्धन व सम्मानित किया.
बता दे खेलो हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र मे द्रोणाचार्य स्टेडियम मे किया गया व जिला यमुनानगर से 13 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया व गतका खेल सोटी सोटी व फ्री सोटी मे 4 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल व 2 खिलाड़ियों ने ब्रोँज मेडल जीत कर जिला यमुनानगर व राज्य का मान बढ़ाया. है. बता दे हरियाणा सरकार द्वारा गतका कों भी खेलो मे शामिल किया गया है इस खेल मे न सिर्फ चुस्ती फुर्ती का समावेश होता है बल्कि खिलाड़ि मानसिक व शारीरिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनते है. इस खेल मे हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियो कों प्रोत्साहन हेतु सकॉलरशिप भी दी जाती है. इस अवसर पर खिलाड़ियों कों सम्मानित करते हुए शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कंवरपाल गुज्जर ने कहा मौजूदा हरियाणा सरकार ने ही गतका कों खेल मे शामिल किया व जिस तरह अन्य खेलो मे खिलाड़ियों कों सरकार द्वारा शुरू योजनाओं का लाभ मिलता है उसी प्रकार गतका खेल मे अपनी प्रतिभा का जोहर दिखा रहे छात्रों कों भी हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों कों मिळ रही योजनाओं का लाभ मिळ रहा है.उन्होंने कहा हरियाणा मे गतका खेल मे शामिल किये जाने के बाद जिस तरह से यमुनानगर जिले मे खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है आज सभी कार्यक्रम के बीच आज गतका खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचा हु. उन्होंने कहा जिले मे सिख धर्म के इतिहास जुडी बाबा बंदा सिंह बहादुर क़ी राजधानी लोहगढ़ मे हरियाणा सरकार एक़ बड़े प्रोजेक्ट कों पूरा करने मे जुटी है वहा भारत के प्राचीन दक्षिण भारत के खेल कों भी बढ़ावा दिया जायेगा.. शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सभी खिलाड़ियों कों बधाई देते हुए कहा सरकार ने खेल के क्षेत्र मे एक़ पॉलिसी बनाई हूई है जो पहले क़ी सरकारों ने नहीं बनाई थी व जिसे सभी खिलाड़ियों कों सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए शुरू क़ी गयी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था. आज वैसा नहीं है सभी न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन कर रहे है बल्कि मेडल भी जीत रहे है.

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad