जगाधरी/जगाधरी विष्णु गार्डन शिव मंदिर के स्थापना दिवस चार फरवरी के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट द्वारा बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
February 04, 2024
0
जगाधरी/जगाधरी विष्णु गार्डन शिव मंदिर के स्थापना दिवस चार फरवरी के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट द्वारा बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा निश्चल चौधरी सहित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र चावला मोजूद रहे ।
इस अवसर पर शिव मंदिर समिति के प्रधान इंद्र राजकुमार ने भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी वा भाजपा कार्यसमिति सदस्य दविंद्र चावला का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बल्ड डोनेशन कैंप में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिव मंदिर प्रधान इंद्र राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया मंदिर ट्रस्ट की और से हर साल स्थापना दिवस पर बल्ड डोनेशन कैंप वा निशुल्क चेकअप का आयोजन किया जाता हैं।
इस अवसर पर मोजूद रहे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा रक्तदान महादान है वा रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती वा सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे आप किसी की जान बचा सकते है
वही भाजपा कार्यसमिति सदस्य दविंद्र चावला ने कहा शिव मंदिर ट्रस्ट की और से हर साल बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन होता है जो सरहनीय है वा शिव मंदिर समिति से जुड़े सभी सदस्य जो भी रक्तदान करते है वह इस व्यक्ति को जान बचाते है जिसे रक्त की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रधान मंदिर कमेटी इंद्र राजकुमार, निश्चल चौधरी, दविंद्र चावला, दलीप मदान संजय स्खुजा, वरुण बत्रा, डॉक्टर सुभाष अरोड़ा, योगेश गुज्जर, नरेश गर्ग सहित बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे स्थानीय निवासी मोजूद रहे।