Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर/यमुनानगर के बेलगढ़ खनन एरिया में माइनिंग विभाग की दबिश, अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर व एक लोडर को कब्जे में लिया व इंफोर्समेंट विंग के सुपुर्द किया

यमुनानगर/यमुनानगर के बेलगढ़ खनन एरिया में माइनिंग विभाग की दबिश, अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर व एक लोडर को कब्जे में लिया व इंफोर्समेंट विंग के सुपुर्द किया,
100 मीटर दूर जिला पुलिस प्रशासन की अस्थाई चौकी लेकिन दिन के उजाले में पुलिस चौकी के सामने ही अवैध खनन जारी,
बता दे जिले के माइनिंग विभाग ने माइनिंग इंजीनियर चंद्रभूषण तिवारी के नेतृत्व में यमुनानगर जिले के बेलगढ़ खनन इलाके में दबिश दी व धूल मिट्टी में भाग भाग कर खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डंपरों को रोकते रहे व काफी मशक्कत के बाद अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर एक लोडर को कब्जे में लिया,
बड़ी बात अवैध माइनिंग में लिप्त इन डंपरों पर नंबर प्लेट तक नहीं थी यानि इन डंपरों से अगर कोई दुर्घटना हो तो चालक व वाहन की पहचान नहीं होगी, वही खनन माफिया भी डंपर को छुड़वाने के लिए फोन घुमाते रहे दबाव बनाते रहे व ना मानने पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों के समक्ष ही एक डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया जबकि डंपर में ड्राइवर के साथ होमगार्ड भी मौजूद था जिसे गाड़ी से धकेल कर अवैध खनन में लिप्त डंपर चालक फरार हो गया। जिस पर माइनिंग विभाग एफआईआर दर्ज करवाने की बात कह रहा है।
बता दे जिला यमुनानगर में अवैध माइनिंग जोरो पर है जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बेलगढ़ में अस्थाई चौकी का भी निर्माण किया है लेकिन दो होम गार्ड व एक ए एसआई के बुते किस तरह अवैध माइनिंग पर लगाम लगेगी यह बताना भी जरूरी है। बरहाल जिला माइनिंग विभाग के इंजीनियर चंद्रभूषण की बात माने तो आगे भी यह कार्यवाही बदस्तूर जारी रहने वाली है। व अवैध खनन में लिप्त वाहनों को बक्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad