Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

आम नागरिकों का सालभर में जीएसटी सुधार से होगा करोड़ों का लाभ : आदित्येन्द्र सिंह तक्षक आयुक्त आबकारी व कराधान यमुनानगर

आम नागरिकों का सालभर में जीएसटी सुधार से होगा करोड़ों का लाभ : डीईटीसी आदित्येन्द्र सिंह तक्षक
यमुनानगर, 24 सितंबर। जीएसटी सुधारों का लाभ और महत्व आम नागरिकों व व्यापारियों तक पहुँचाने के लिए जिला कराधान विभाग ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों, एसोसिएशनों और संगठनों को जोड़कर कार्यशालाओं व सेमिनारों के माध्यम से जीएसटी से जुड़े सुधारों की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में डीईटीसी (सेल्स एंड टैक्स) आदियतेंद्र सिंह तक्षक ने बताया कि नए सुधारों से न केवल कारोबारियों को राहत मिलेगी, बल्कि आम नागरिकों को भी प्रत्यक्ष लाभ होगा। इससे टैक्स व्यवस्था अधिक सरल और पारदर्शी बनेगी।
उन्होंने कहा कि विभाग ने व्यापारिक मंडलों, बाजार एसोसिएशनों और विभिन्न संगठनों को इस अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया है ताकि हर स्तर तक जानकारी पहुँचे। विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुँचाया जाएगा।
डीईटीसी ने कहा कि जीएसटी सुधारों के माध्यम से टैक्स संरचना सरल होगी और व्यापार में सुगमता आएगी। इसका सीधा असर मूल्य नियंत्रण पर पड़ेगा, जिससे आम नागरिकों को सालभर में करोड़ों रुपये का लाभ होगा।
कार्यक्रम में व्यापारियों, एसोसिएशनों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विभाग के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से व्यवसायियों और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर समझ विकसित होगी और सुधारों का अधिकतम लाभ मिल पाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad