Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों (720 ट्रामाडोल कैप्सूल) के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों (720 ट्रामाडोल कैप्सूल) के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से 720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं।
आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।सेल इंचार्ज अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उनकी टीम में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआई मंजीत, नवीन, रविंदर, ललित व जयपाल मराठा शामिल थे। टीम को सूचना मिली थी कि बलौली गांव में एक महिला प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई का काम कर रही है। इस सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी और संदिग्ध महिला सुनीता पत्नी सतपाल को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी बिलासपुर को बुलाया गया और उनके सामने तलाशी ली गई। जांच में महिला के पास से 720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत ड्रग कंट्रोलर विभाग को भी मौके पर बुलाया। विभाग के अधिकारियों ने बरामद कैप्सूल की जांच की, जिसमें पुष्टि हुई कि ये दवाइयां प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं। महिला किसी भी प्रकार के दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सकी।
आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ वर्ष 2022 में भी इसी प्रकार का केस दर्ज किया गया था, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर थी। अब दोबारा उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ नया मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला इन दवाइयों की सप्लाई कहां से और किसे कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad