यमुनानगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, ग्राम तुगलपुर सबवेंड पर मिली अनियमितता, ठेका सील
October 26, 2025
0
यमुनानगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, तुगलपुर सबवेंड पर मिली अनियमितता,ठेका सील
यमुनानगर / बीती शाम जिला आबकारी विभाग की टीम ने तुगलपु स्थित सबवेंड पर औचक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान टीम ने पाया कि ठेके पर देशी शराब आबकारी नीति में निर्धारित न्यूनतम मूल्य से कम दरों पर बेची जा रही थी। इस उल्लंघन पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेके को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया।
जाँच के दौरान विभिन्न ब्रांडों की करीब 28 बोतलें बरामद हुईं, जो जगाधरी के अलावा अन्य ज़िले की निकलीं। विभाग ने इन बोतलों को ज़ब्त कर उनके नमूने लेकर चालान तैयार किया। सभी नमूनों को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित दर से कम पर बिक्री या अन्य जिले की शराब रखने जैसी गतिविधियों को गंभीर उल्लंघन माना जाता है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।



