Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों पहुंचे यमुनानगर, प्ले स्कूल संचालकों से स्कूलों के पंजीकरण और बच्चों की सुरक्षा विषयों को लेकर बैठक ली

यमुनानगर:हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने प्ले स्कूल संचालकों से स्कूलों के पंजीकरण और बच्चों की सुरक्षा विषयों को लेकर बैठक ली।आयोग सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि जिले में चल रहे प्राइवेट प्ले स्कूलों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है।उन्होंने बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और निजी संस्थानों व एजेंसियों की गतिविधियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निजी प्ले स्कूलों का पंजीकरण सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से करें
आयोग सदस्य श्याम शुक्ला ने कहा ने कि अगर किसी विद्यालय के साथ कहीं पर भी बच्चों के शोषण से संबंधित कोई मामला संज्ञान में आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें। बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है, उसी को पूरा करने के लिए आयोग तत्परता से कार्य कर रहा है।
आयोग सदस्यों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले प्ले स्कूल की मान्यता की जांच अवश्य कर लें।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल पंजीकरण का कार्य नियम अनुसार करवा बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई इसके लिए पूरा सहयोग कर रही है जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मिक्षा रंगा ने सभी प्राइवेट प्ले स्कूल संचालकों से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा, बिना पंजीकरण के चल रहे प्ले स्कूलों को नियमानुसार बंद करवा दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट प्ले स्कूल संचालक सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम अग्रवाल एडवोकेट मनीषा जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम लता किरण कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी प्रीति शर्मा गौरव शर्मा सभी सुपरवाइजर् प्राइवेट प्ले स्कूल प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad