यमुनानगर/जिला यमुनानगर अपराध शाखा-1 की टीम ने अपहरण व कत्ल के जुर्म में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
।।
एसपी यमुनानगर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व और जानकारी के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है
जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया थाना फर्कपुर क्षेत्र में चांदपुर ग्राम निवासी म्रतक अजीम जो मेडिकल स्टोर पर काम करता था अजीम 7 जनवरी को गायब हुए था व अजीम के परिजनो ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दी थी व पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 346 में केस दर्ज किया था वही म्रतक अजीम के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी में गांव के ही कुछ युवकों पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने सभी शंकित आरोपियों से पूछताछ की व टेक्निकल तरीका अपनाते हुए सभी शंकित आरोपियों के फोन कॉल डिटेल्स एनालाइज करने व पूछताछ के बाद पुलिस की पता चला कि गुमशुदा अजीम की 3 व्यक्तियों ने हत्या कर दी व तीनो आरोपी गांव चांदपुर के ही रहने वाले है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि म्रतक अजीम के आरोपियों की भांजी से सम्बन्ध थे जिससे आरोपी नाराज थे इस कारण आरोपियों ने अजीम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने अजीम की गला घोंट कर हत्या कर उसका शव व मोटरसाइकिल नहर में फेंक दी।पुलीस ने आरोपियों की निशानदेही पर म्रतक अजीम की मोटरसाइकिल भी बरामद की। वही इस हत्याकांड में एक महिला की भूमिका भी सामने आ रही है 7 तारीख को उक्त महिला ने अजीम को फोन कर गाबा होस्पिटल के पास बुलाया था जहा तीनो आरोपी पहले से अजीम का इंतजार कर रहे थे व उसे जबरन कार में बिठा लिया व खुरदी गांव के पास जाकर अजिम की गला घोंट कर हत्या कर दी। वही पुलीस यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला को पहले से पता था कि उक्त तीनों आरोपियों की मंशा अजीम का कत्ल करने की थी पुलिस इस सदर्भ में महिला से भी पूछताछ करेगी व ऐसी कोई भी मंशा सामने आने पर उक्त महिला के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है ।
Having over 3200 video games to play is usually a|could be a} bit 파라오카지노 도메인 overwhelming, so when you don’t know what to play just but, don’t worry. The on line casino has a ‘feeling lucky’ characteristic the place find a way to|you probably can} attempt some of its hottest video games. Explore Jonny Jackpot’s gigantic on line casino game catalog with up to as} $1000 in bonus cash now. What’s nice is that the minimal deposit quantity is simply $10.
ReplyDelete